भारत का संविधान

"हम भारतवासी,गंभीरतापूर्वक यह निश्चय करके कि भारत को सार्वभौमिक,लोकतांत्रिक गणतंत्र बनाना है तथा अपने नागरिकों के लिए------- न्याय--सामाजिक,आर्थिक,तथा राजनैतिक ; स्वतन्त्रता--विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,आस्था,पूजा पद्दति अपनाने की; समानता--स्थिति व अवसर की व इसको सबमें बढ़ाने की; बंधुत्व--व्यक्ति की गरिमा एवं देश की एकता का आश्वासन देने वाला ; सुरक्षित करने के उद्देश्य से आज २६ नवम्बर १९४९ को संविधान-सभा में,इस संविधान को अंगीकृत ,पारित तथा स्वयम को प्रदत्त करते हैं ।"

Visitors

गुरुवार, 31 जुलाई 2014

aaj aur kal.......ka likha kuch-kuch.....

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!

aaj aur kal.......ka likha kuch-kuch.....

June 30, 2014 at 11:39pm
===============================
अच्छी चीजें  जहां  भी  मिल  जाएँ 
आपस  में  आओ  हम  साझा  कर  लें 
अच्छी  चीजों  का  होना  उतना  ही  कमतर  है 
जितनी  कि  कमतर  हमारी  खुद  की  उम्र ....!!
=====================================
हम कहते हैं कि धरती पर सबसे सभ्य हैं हम 
मगर परिंदे भी बोलते हैं हमसे ज्यादा मीठा
कभी नहीं सोचते हम कि 
हमारी बोली से से बाहर आ जाता है अक्सर 
हमारा पूरा-का-पूरा चरित्र 
पता नहीं क्यूँ खुद को सभ्य कहने वाले हम सब 
सभ्यता से परे का आचरण करते रहते हैं 
और सोचते हैं कि जैसे कुछ हुआ ही न हो 
हमारी कथनी और करनी का अंतर जग-जाहिर है 
मगर हमें नहीं लगता कि 
हममे गलत भी है कुछ भी !!
हमारा यही अभिमान हमें डुबोये देता है 
लेकिन हमें नहीं लगता कि हम अभिमानी हैं !
इस तरह तमाम तरह के व्यभिचार करते हुए हम 
अपनी ही नज़र में खुद को सभ्य समझे जाते हैं 
================================
शायर ने कहा है 
किताबे-माज़ी के पन्ने उलट के देख जरा 
ना जाने कौन सा सफा मुड़ा हुआ निकले !!
===============================
शायर ने कहा है 
जो देखने में बहुत करीब लगता है 
उसी के बारे में सोचो तो फासला निकले !! 
=================================

Tina Gulzar
31 mins · Edited
“तेरा ख्याल , 
मेरी आदत
रूह के रेगज़ारों में 
तन्हा चलना , 
मेरी फितरत --
एक सांस से 
दूसरी तलक का सफर
और दरमियाँ
हज़ारों नसों से गुज़र के 
अजन्मी धड़कनों का 
ज़ेहन के तूफानों में ठहरना , 
साहिलों पे डूबना 
लहू में जलना
सर उठाना मगर 
दब के मर जाना 
कहो यही है ना ,
"हँसते हुए रो लेना 
मरते हुए जी लेना" ………………”.
...........©2014-.डॉ..टीना गुलज़ार...

तू कि बस इक ख्याल भर ही नहीं है 
ख्याल होता तो कब का उड़ गया होता
तेरा होना पता नहीं क्यों मिरी जिंदगी में 
मेरे खुद के होने से बहुत जियादा है 
मेरी फितरत जो खुद ने मुझे सौंपी है 
आदतन मैं उसका कायल हूँ 
क्यूँ कि तू बहुत दूर हो या बहुत पास 
तुझे मेरे ख्यालों से के भीतर रहकर भी 
मेरे आसपास ही कहीं रहना है और 
मुझे मेरे भीतर से कहीं बाहर निकलकर    
तेरी हकीकत के आसपास मंडराना है 
मैं ख्यालों की एक बहुत गहरी घाटी में हूँ 
और तू मेरे ख्यालों की ऊंचाईयों से बहुत ऊपर 
किसी बहुत ऊँचे पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पे है
मुझे नहीं पता कि तुझे पाने का ख्याल 
मेरा इक सपना भर भी हो सकता है 
मगर वो सपना हर हकीकत पे भारी है 
मैं जानता हूँ ख्यालों की चोटियों पे चढ़ते हुए 
तेरी इक ना के पत्थर से हमेशा-हमेशा के लिए 
मेरा वजूद गहरी घाटियों में गुम हो सकता है 
मगर तुम नहीं जानते कि गहरी घाटियों से 
पुकारी गयी आवाज़ और भी ज्यादा गूंजती है 
और वो गहरी घाटी अगर मुहब्बत की हो......!!!???
=========================================
बांधना है
ख़लाओं को ,
ख़लाओं में
खो जाने से पहले , 
गिरहें और कसो 
और कसो --
पहुंचना है तुझ तक ,
ज़र्रों की तरह 
बिखरने से पहले 
ज़ंजीरों को हटाओ 
पंख उफ़क़ तक फैलाओ 
उड़ जाओ……………........©2014-.डॉ..टीना गुलज़ार...
=======================================
उड़ना तो कभी नहीं चाहा खुद को कभी 
मगर अक्सर खुद को उड़ते हुए ही पाया 
बहुत दूर उड़-उड़ आया मैं बादलों के पार 
मैंने नाप डाला था कभी दिग-दिगंत 
मगर वो तो बहुत पहले की बात है 
वो बात तुझसे मिलने के पहले की बात है 
तुझसे मिलने के बाद मेरा आज़ाद पंछी 
अपने आप ही किसी आगोश में बंध गया है 
किसी जंजीर को कभी पसंद नहीं किया मैंने 
मगर आज तुम मेरी जंजीर बन गए हो 
गिरहें अपने आप कस गयीं हैं मेरी रूह में 
पंख तो आज भी फड़फड़ाता हूँ आज भी मैं 
मगर तेरे आँचल से दूर जाने को जी नहीं चाहता 
मैंने बना लिया है तुझको ही अब अपना आसमां
और उड़ता फिरता हूँ तुझमें दूर-दूर तलक
अगरचे तू कभी हो जाए न दूर मुझसे !!
================================
बात ही बात में जो बात कही थी मैंने 
उस बात पे अब तक चला आ रहा हूँ !!
किसी बात से मुकरना फितरत न थी 
इसलिए कुछ बातों से तकलीफ पा रहा हूँ !!
मीठी-मीठी बातों से बात बनाना न आया 
मैं तो बात निभाने की सजा पा रहा हूँ !!
अपने दिल में अब मन ही कहाँ लगता है 
मैं अब भी तेरे दिल से निकलकर आ रहा हूँ !!
================================
मौत की आहट है मेरे आसपास ही कहीं 
मैं जी रहा हूँ यूँ ही बेखटके अपने साथ यहीं !! 
================================
अपना दिल हाथ में ही लिए आया हूँ,ये लीजिये 
भले इसके बगैर आप हमें कुछ न दीजिये !!
जिंदगी में इक चीज़ के संग दूसरी को आना है 
ये क्या कि इसे पसंद करिये,उससे गिला कीजिये !!
किसी न किसी तरह आप याद हमको रहिये 
वफ़ा मत न कीजिये भले बेवफाई ही कीजिये !!
हमें तो सिर्फ इश्क करना ही आता है ग़ाफ़िल 
ऐसा कीजिये आप हमें नफरत सीखा दीजिये !!

आज जो लिखा 06-07-2014

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!

आज जो लिखा 06-07-2014

July 6, 2014 at 4:36pm
आज जो लिखा 
==================================
करवटें बदलतें हैं हम रात और दिन 
हम छुप गए तो तुम ढूँढ़ते रह जाओगे !!
===================================
आएंगे-आएंगे-आएंगे 
बुरे दिनों को बिताकर 
अच्छे दिन भी आएंगे 
अब ये न हमसे पूछो तुम 
कि बुरे दिन कब तक जाएंगे !!
======================================
दिल में गर दर्द न हो तो ग़मों में भी वो रौनक नहीं होती 
और सब रंगों के बगैर जीवन में कोई जीनत नहीं होती !!
==========================================
जिंदगी इतनी उफ!!बेचैन हो-होकर गुजरी 
अब भी मैं कब्र से उठकर खड़ा हो जाता हूँ !!
==========================================
जो तू कहता है कि मैं टूटकर बिखर क्यों नहीं जाता 
ज़रा गौर से तू मुझको देख कि मुझमें जुड़ा हुआ क्या है !!
दर्द ही अब मिरी जिंदगी बन कर रह गए हैं ग़ाफ़िल 
तेरे बगैर तू ही बता ना कि मिरी जिंदगी में ज़िंदा क्या है !!  
==========================================
हम तो ये भी कह नहीं सकते 
जी रहे थे जिंदगी जो,मेरी थी 
जब से देखा था तुझे अ जाना 
हर एक सांस तक बस तेरी थी !!
ना जो कहना था तो पहले क्यूँ न कहा 
मैंने कब कहा कि पहल मेरी थी 
गुम हुए तुम और गुम हुआ वक्त भी 
इश्क की रात लम्बी थी अँधेरी थी !!
============================================
ना तो कह दी मगर इंसान के नाते 
अब भी रुक जाओ तो बुरा क्या है !!
============================================
उसको मुझसे कर दे दूर,बस यही इल्तिज़ा है 
इतनी खुशियां मेरे दिल को हज़म नहीं होती !!
==========================================
आदमी को मुश्किल है आदमी से मगर मुश्किल तो ये है 
आदमी सारी धरती के लिए मुश्किलें खड़ी किये जाता है !!
===========================================
बरसेगी बिजलियाँ और धरती तबाह हो जायेगी 
अब भी अगर अक्ल नहीं आदमी को आएगी !!
===========================================
तेरा पैदा किया इन्सां बेशक इन्सां नहीं है यारब 
अक्ल आती नहीं इसे कुछ भी हो जाने के बाद !!
============================================
उसे देखकर सिर्फ मैं ही नहीं सोचता 
खुदा भी एकबारगी सोच में पड़ जाता है !!  
============================================
जिस दिन ऐसा लगा कि मैं लिख नहीं सकता,गा नहीं सकता
उस दिन मैं नहीं सोचता कि मैं एक पल भी ज़िंदा रह पाउँगा !! 
=============================================
ऐसा लगता है कि मैं उसे 
टूट के चाहने लगा हूँ !!
इक लम्बी उम्र चल कर 
इक ख्वाब से जागने लगा हूँ !!
===============================================
सच कहूँ तो कुछ लम्हों के मंज़र 
आज में मेरी आँखों में ज़िंदा हैं !!
उफ़ मगर ये मेरी उम्र कमबख्त 
हवा में उड़ता इक परिंदा है !!
==============================================
हम बूढ़े होंगे किसी कमबख्त की नज़र में 
खुद को तो हम अब भी बच्चे नज़र आते हैं !!
इक लम्बी उम्र गुजारकर चले आते हैं पर 
लोगों के दिलों से और ज्यादा खेलते जाते हैं !!
================================================
४४ सालों को वो बूढ़ा होना बताता है 
या तो बावला है वो,या संजीदा ज्यादा है !!
===============================================
आओ मेरे पास बैठो 
मैं तुम्हें बताता हूँ कि
जिंदगी तनिक भी संजीदा नहीं 
वो कहीं तो इक खेल है 
और कहीं और कुछ 
उसे दरअसल संजीदा होना भी नहीं आता 
पता है क्यों 
क्यूंकि हमने जो कारनामें किये हैं अब तक 
उनपर अगर संजीदा हुआ जाए तो 
धरती के कानूनों के अनुसार हमें 
हम सबको फांसी पे चढ़ा देना लाजिमी है 
आदमी ने अच्छे-अच्छे शब्द रचने के सिवा 
जानते भी हो ??क्या किया है भला 
आओ बैठो !!मैं तुम्हें बताता हूँ कि
तुम्हरी प्रगति पे 
तुम्हारी ही जिंदगी बेहद खफा है
पता भी है क्यों !!
क्यों कि तुम्हारी भागा-दौड़ी में वो 
हांफ रही है और थक भी गयी है !!
अरे किससे प्रतिस्पर्धा करते हो तुम और 
किसे सुन्दर बनाने के लिए हैं तुम्हारे सब काम ??
आओ मैं तुम्हें बताता हूँ कि
संजीदगी अगर ऐसी है आदम की
तो दरअसल वो भी इक बीमारी ही है 
संजीदगी ने अगर वास्तव में 
कुछ अच्छा ही करना चाहा होता 
तो दुनिया खूबसूरत होती,होती ना ??
अब जो दुनिया तुम्हारे सपनों की नहीं है 
तो आओ बैठो,विचार करो 
कि तुम्हारा संजीदा होना क्या है !!
अगर दुनिया में तुम हंस खेल न सके ! और 
अगर दुनिया को बच्चों की तरह न देख सके
आओ बैठो !मैं तुम्हें कुछ बताऊँ 
कि एक शायर ने कहा है 
तुम्हें राजे मुहब्बत क्या बताएं 
तुम्हारे खेलने-खाने के दिन हैं !!
[यह कविता किसी की भी संजीदगी पर जरा सा भी आक्षेप नहीं है]  

pichhla kuchh.....

पता नहीं क्यों ऐसा लगता है कि अंग्रेजी बोलने वाले लोगों ने अपने अंग्रेजी बोल पाने की योग्यता के कारण "ज्ञान" नाम की चीज़ को भी अपनी बपौती समझा हुआ है,एक विशेष शैली में एक विशेष भाषा को अपने विशेष मित्रों में अपने संवाद एक गर्व-पूर्ण तरीके से प्रेषित करना और उसी भाषा के अन्य विशिष्ठ टोन में बाकी के सामान्य नागरिकों, यथा नौकर,स्टाफ,रिक्शे,ठेले,मजदूर आदि लोगों से सम्बोधित होना और पश्चिमी संस्कार को विशिष्ठ समझना और अपनी समूची परम्पराओं को महज कूड़ा-करकट समझना और उन्हें एकदम से तिलांजलि दे देना ही जैसे अग्रेज़ीदाँ लोगों का मुख्य शगल है !! 
               और तो और सिर्फ अंग्रेजी में बोले जाने के कारण एक बिलकुल सामान्य सी बात को विशिष्ठ समझना यह बाकी लोगों की मासूमियत भरी मूर्खता !!किसी एक भाषा या बोली बोलने वाले द्वारा किसी दूसरे स्थानीय बोली बोलने वाले को हीन समझने का अहसास दिलाना,यह अपने-आप में यह बताने के लिए पर्याप्त है कि बोली की विशिष्ठता किसी को बड़े दिल वाला नहीं बनाती,बल्कि भारत के मामले में तो ठीक इसका उल्टा ही है,जहां बरसों-बरस से विदेशी भाषा बोलने वालों ने स्थानीय बोली बोलने वालों को सायास दोयम दर्ज़े का ठहराया है,इससे स्थानीय भारतीयता के आत्सम्मान को गहन क्षति पहुंची है साथ ही साथ अपने इंसान होने के गौरव तथा आत्मविश्वास को भी खोया है !!
               अक्सर ऐसा देखा गया है कि किसी अंग्रेजी बोलने वाले के सामने  एक देशी बोली बोलने वाला व्यक्ति या व्यक्ति-समूह खुद को बिलकुल निरीह महसूस करता है,अब यह बात अलग है कि किसी का भी अपने मातहत,कर्मचारी,नौकर,आम आदमी या किसी को भी महज अपनी बोली के चलते अपमानित करना किसी भी दृष्टि से सभ्यता की निशानी नहीं कही जा सकती !
               अपनी भाषा को अपना संस्कार,अपना आत्मसम्मान,अपना गौरव,अपना स्वाभिमान न समझने के चलते एक विकासशील देश किस तरह अपने समस्त साधनों के बावजूद किस तरह दीन-हीन और श्री-हीन हो जाता है, इसका एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है यह देश और दुर्भाग्य यह है कि इस देश के समस्त कर्णधार सदैव अंग्रेजीदां ही रहे हैं और उन्हें देश के आम आदमी के आत्सम्मान या स्वाभिमान से कोई मतलब ही नहीं रहा है और हम एक ऐसे उस देश में रहते हैं जिसकी क्षमता अपार-असीम है मगर जो अपने एकाध फीसदी लोगों के अलावा बाकी की समूची जनता को कभी  यह बोध नहीं दे सका है कि वो भारत नाम के एक गौरवशाली देश में रहते हैं !!
===========================================
उसके शहर में और मेरे शहर में इतना फर्क क्यूँ है 
कल जो उसके शहर में होता,तो ईदी कहाँ मिलती !!
=======================================
जान बूझकर काँटों में पाँव रखते हैं हम
जख्म मिलते हैं तो औरों से गिला करते हैं !!
========================================
अपनी अंटी पे पैसे तो नहीं मिलते 
हम तो चुपचाप दुःखों को चुरा लाते हैं
=========================================
मैं फैला हूँ यहाँ से वहां 
बाहर की नज़र से अनंत तक
भीतर की नज़र से दिगंत तक 
मैं अपने अंदर से बाहर तक
मेरे तेरे बाहर से अंदर तक 
फैला हुआ हूँ तेरी रूह की तरह 
तू अचम्भित सा मुझे न देख 
मैं बिलकुल सामान्य सा विराट हूँ 
दरअसल 
मैं तुझमें भी आकाश हूँ !!
===========================================
अन्दर ही अन्दर बहता रहा 
तुमपे उन्वाँ न हुआ 
दिल से निकली थी दुआ 
तुमको पता ही न चला 
सांझ को खुद में ही 
मैं तुझे देखता ही रहा 
तेरे सामने में मगर 
तुझको कभी कुछ न कहा 
दिल मेरा रोता रहा बारहां 
तुझको पर हंस के देखा किया 
मुझपे तेरा ये गलत है ईल्जां
जो भी पास था मेरे 
वो सब तुझको दिया !!
==========================================
मैं हूँ और नहीं हूँ 
कहीं और हूँ 
कहीं और ही हूँ 
अनमना हूँ 
बच्चे की तरह 
जिसे अपनी पसंद का 
खिलौना न मिला !!
============================================
इक तेरा ख्याल आते ही कैसा-सा तो खिल उठता हूँ 
जिन्दगी मिल जाती हो गोया और मैं जी उठता हूँ !!
===========================================
खुरदरी सोचों के संग इक खुरदरा चेहरा हूँ 
मैं जैसे मैं नहीं हूँ,जिन्दगी का इक मोहरा हूँ !!
============================================
पता नहीं अपने ही ज्यादा तकलीफ देते हैं या 
अपनों द्वारा दी गयी तकलीफ हमें ज्यादा लगती है !!
================================================
अपना चेहरा यों संवारें 
*****************
अपने जीवन के भरपूर खुशियों के तमाम लम्हों को दो चम्मच खांड के साथ एक छोटी कटोरी में पौने दो सौ ग्राम दही के साथ मिलाकर चेहरे पे लगाएं,आपका चेहरा खुशियों से भी ज्यादा खिल-खिल उठेगा,गम वालें दिनों में ये नुस्खा ज्यादा उपयोगी होता है !!इसे अवश्य आजमाएं
और हमें सूचित करें कि यह कैसा लगा !!
==============================================
बागवानी की बातें 
***************
अगर आपके आंगन में थोड़ी सी कच्ची जमीन हो तो बेहतर वर्ना एक बड़ा सा गमला या टीना लें और उसमें यादों का एक बीज रोपें और उसे रोज पानी-खाद आदि देना शुरूं करें,और हाँ रोज सुबह-शाम उससे बातें करें !!थोड़े दिनों में ही वो वृक्ष बन जाएगा !!अब आप उससे अपने गुजरे दिनों की यादों के तमाम फल खा सकते हैं साथ ही झूला भी झूल सकते हैं,पक्षियों की बातें और हवा तथा छाया बिलकुल मुफ्त.....ये आयडिया आपको कैसा लगा,इसके लिए हमें अवश्य लिखें !!! 
================================================
रसोई की बातें
****************
एक सरोता लीजिये,बड़ा चाक़ू भी चलेगा 
अपने सारे ग़मों को अपने चेतन मन के डीप-फ्रीज़र से निकाल कर सरोते या चाक़ू से पीस-पीस काटिए,और फिर कड़ाही में अपनी इच्छानुसार मसाला डाल कर भून लीजिये,तरीदार बनाने पर गले से अच्छी तरह नीचे उतरेगा !!
यह तरकारी कैसी लगी,यह हमें अवश्य लिखें !!
==============================================
होशियार-खबरदार-अलमबरदार-चौकीदार-सेवादार.....सरदार.....
फेसबुक की मित्रता पर ज्यादा न रीझें कोई.....ज्यादातर रिश्ते यहाँ भी ऐंवेई हैं.....जिन्दगी के बाकी के रिश्तों की तरह.....और इस हकीकत का गम मनाने की कोई आवश्यकता नहीं....क्यूंकि जब जिन्दगी ही ऐसी है तो मातम किस बात का......मस्त रहिये.....अपनी और से ईमानदार भी....फिर भी दोस्ती कायम न रहे तो गम न मनाइये !!
=============================================
पेचीदा सी ये गलियाँ और 
हम और मुश्किल कर देते हैं 
बहुत सी आसान चीजों को
बेकार ही मुश्किल कर देते हैं !!
============================================
सच पूछो तो झूठ ज्यादा गुस्सा करता है
क्यूंकि उसे अपनी धरती के होने का यकीं नहीं होता !!
==================================
इस तरह मुझसे निकल के न जा ए जान मेरी 
तुझसे जुड़ा हुआ हूँ मैं तो बरसों से 
मेरे रेज़े रेज़े पर तेरी रहमत है 
तुझ ही से तो जिस्म की मेरी जीनत है 
आह जान ले न मेरी तू इस तरह 
रूह तड़प जाती है मेरी इस तरह 
जान लेनी भी है गर तुझे मेरी 
हाथ गले में डाल कर मिल मुहब्बत से मुझे 
जिस पल मैं आया था यहाँ 
चुपके से तू भी चली आई थी 
कदम दर कदम साथ चलते मेरे संग आई थी 
इतने बरसों बाट जोही है मेरी,जानता हूँ 
कितनी शिद्दत से मुझे चाहती है,जानता हूँ 
तो आजा चल मैं तेरी बाहों में हूँ
चूम ले मुझको मैं तेरी पनाहों में हूँ !!
मेरी जानां तुझे मालूम क्या 
कि मैं भी तुझे चाहता हूँ 
पागलों की तरह तुझसे मिलना चाहता हूँ 
आके चलके तू लेके चल मुझे 
देख तेरी गोद में कितना अच्छा लग रहा मुझे 
मौत रानी आ आ आ आ जा तू 
मेरी बाहों में बावली सी समा जा तू !!

pichhla kuchh........ July 31, 2014 at 6:24pm

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!

pichhla kuchh........

July 31, 2014 at 6:24pm
पत्थर तराशते हाथ की लकीरें तक मिट जाती हैं 
इस बीच यूँ होता है कि हम खुद संवर जाते हैं !!
====================================
तजुर्बों से यूँ तो बहुत कुछ नहीं होता
जिन्दगी अपने तरीकों से हमें सीखा देती है !!
====================================
अपनी खामोशी जो अक्सर हम कह जाते हैं 
उसमें बहुत गहरे तज़ुर्मे छुपे होते हैं !!
=====================================
ना जाने क्यूँ वो खामोश खड़ा है 
उसकी खामोशी से डर लगता है !!
======================================
इक हवा है ज़रा सी
जाने कब तूफान बन जाए
ना जाने जिन्दगी का क्या-क्या कुछ उड़ा ले जाए !!
=======================================
तेरी आँखों में सपनों का इक समन्दर है 
तेरा सब कुछ ही उन सपनों के अन्दर है 
कुछ हकीकतें हैं जो सपनों से टकराती हैं
सपनों/हकीकतों की टूटने की आवाज़ आती है !!
=========================================
ना जाने किस-किस जगह पे 
तलाश करते हैं हम खुदा की
अपने आसपास ही अक्सर 
मिल जाता है इंसान कभी-कभी !!
========================================
आग हूँ आतिश हूँ 
बर्क हूँ या शरार हूँ 
उफ़ मैं हूँ क्या गाफिल 
जीस्तो-मौत का करार हूँ !!
=========================================
खुद को ही अगर आदमी ने पहचान लिया होता 
किसी दूसरे में फिर कोई बूरा कहाँ होता !!
=======================================
बहुत सा कुछ कुछ 
मिलकर जिन्दगी सबकुछ 
पल पल करके सब पल 
सांस सांस करके इक 
आखिरी सांस भी आ जाती है !!
चलती हूँ यारा,ये कहकर 
जिन्दगी लेकर चली जाती है !!
=========================================
आदमी को पहचानना बहुत कठिन है,सच तो ये है कि जितना कठिन बुरे आदमी को पहचानना है उतना ही अच्छे को भी....जरा सोच कर तो देखो तो कितने अच्छों को पहचान पाते हैं हम लोग...!!
=================================================
मुस्कुराता हूआ हंसता हुआ 
रौशनी के नूर में नहाता हुआ
सुनहरी आभा सा दमकता हुआ 
यार मेरा मुहब्बत-सा बरसता हुआ !!
==============================================
बस कि रिश्ते ही जीवन को महकाते हैं 
यूँ तो जीवन में लोग आते हैं,जाते हैं !!
जिन्दगी जी जा सकती है सिर्फ मुहब्बत में 
लोग न जाने क्यूँ फिर भी नफरत भड़काते हैं !!
==========================================
ख्वाब को अब मुकम्मल न कर मेरे यारब
उम्र को कट जाने दे नींद के इंतज़ार में ही !!
===========================================
राह दुश्वार-सी है जिन्दगी की उसके बगैर 
कुछ भी भाए नहीं है उफ़ मुझे उसके बगैर 
चंद रोजों में ये सौदा हुआ है उल्फत का 
अब किसी चीज़ का नहीं है वुजूद उसके बगैर !!
========================================
खुद का चेहरा भी दिखता नहीं आईने में 
कोई खराबी सी है मेरे इस आईने में 
कब से मुन्तज़िर हूँ मैं बैठा तेरे लिए 
अब तू ये कहता है कि तू है मेरे आईने में
=========================================
उसकी तस्वीर अगर काम आती तो रोना क्या था
तस्वीरों के सिवा जिन्दगी में और होना क्या था 
उसका होना ही अगर जिस्म में नहीं होता 
जिन्दगी में फिर कहीं पाना क्या था,खोना क्या था !!
===========================================
राह दुश्वार-सी है जिन्दगी की उसके बगैर 
कुछ भी भाए नहीं है उफ़ मुझे उसके बगैर 
चंद रोजों में ये सौदा हुआ है उल्फत का 
अब किसी चीज़ का नहीं है वुजूद उसके बगैर !!
===========================================
जिन्दगी चलते-चलते 
रास्ता बदल लेती है क्यूँ
धडकनें भी इक दिन अचानक
साँसे बदल लेती है क्यूँ
चंद रोज़ गुजर जाते हैं
चन्द रोज गुजर जाएंगे 
जिन्दगी भी यूँ ही चल देगी 
हम आखिर बेमतलब ही
रास्ता बदल लेते हैं क्यूँ 
साथ-साथ चलते हुए 
चाल बदल लेते हैं क्यूँ !!
==========================================
ओ री राधा कब तलक मैं तुझे देखूं
सुबह से सांझ तलक फिर तुझे सोचूं !!
=====================================
जैसे भी हों लोग 
हम भरोसा करते हैं
भरोसा टूट गया तो
आदमी टूट जाएगा
===================================
वो देखो हम सबका चाँद 
किस अदा से हमको देखता है
=========================================
जिन्दगी जीनी है
सांस सांस पीनी है
साथ साथ गुजरे जो पल
ख़ास ख़ास वो लम्हे थे 
दिन गुजरे फिर कितने
पास पास कितने हैं वो 
प्यास प्यास प्यासे दिन वो
रास रास रचाते दिन वो 
आज भी याद आते हैं वो
हंसाते हैं रुलाते हैं वो 
जिन्दगी ये कितनी
तेज़ गुजर जाती है
मुश्किल हो कितनी भी 
बहती चली जाती है 
खाइयां हों या पहाड़ 
बहती चली जाती है 
और कुछ कठिन दिनों में 
फिर-फिर याद आती है 
याद कर कर उन दिनों को
प्यास प्यास जीनी है
पल पल दिन और रात 
आस आस जीनी है 
जिन्दगी ये जीनी है 
सांस सांस जीनी है 
आखिरी सांस तक इसको 
रूह तक जीनी है !!
============================================
हे ईश्वर !!
आदमी को सिर्फ एक दिन के लिए 
इक निस्वार्थ प्रेम से भर दे 
ताकि वो समझ सके 
कि उसने अब तक जो किया है प्रेम 
वो निरा कूड़ा था 
और अब उसे 
नयी आदमियत के लिए 
करना ही होगा सच्चा प्रेम !!
=====================================
बच्चे से बड़ा होता हुआ आदमी....खुद के साथ एकाकार होना छोड़ देता है.... बस आदमी अपने अंदर झांकना बंद कर देता है....खुद से दूर चला जाता है.....जिन्दगी से दूर चला जाता है....इस तरह जीता हुआ आदमी.....दरअसल मुर्दा हो जाता है !!
==============================================
पुरसुकून है वो इतना.....उसे देखकर खो जाता हूँ....किन नजारों में वो ताब है....मैं इस आब में खो जाता हूँ.....मेरे मालिक उसे बनाए रखना.....उसके बदले मैं उधर हो आता हूँ !!
(उधर को क़ज़ा के अर्थ में लिया है)
=============================================
बहुत दिनों से परेशां हूँ उफ़ मैं गाफिल 
मौत आए जब क्या दूँ उसे मुहं दिखाई !!
===========================================
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

धर्म के नाम पर मर जाने वाले इंसान को शहीद नहीं कहते



 धर्म कभी-कभी किस तरह आदमी को पगला देता है,यह अभी कुछ दिन पूर्व मैंने देखा.मेरे एक विद्वान मित्र अचानक कुछ दिनों बाद मेरे पास आये और धर्म विषयक चर्चा करने लगे,ऐसा जान पड़ता था कि वे किसी धर्म-विषयक संस्थान में में कोई खास अध्ययन करके आये हैं,उनकी बौडी-लैंग्वेज और उनकी भाषा पूरी तरह लड़ाकू थीऔर उनके मुख से निकलने वाला प्रत्येक कथन जैसे एक आप्त-वाक्य और मजा तो यह था कि अपने हर कथन को अविवादित मान कर चल रहे थे,क्योंकि वे तो धर्म-ग्रंथों का सम्यक अध्ययन और उनपर सम्यक चर्चा जो करे आये थे,उनके द्वारा अपनी हर बात रखने में जो ढीतता थी,वो सामने वाले को कोई विमर्श करने ही नहीं देती थी,ऐसे में किसी के द्वारा अपनी बात किसी को समझा पाना लगभग असंभव ही था और मैं स्वयं भी इस अप्रत्याशित हमले से सन्न और अचंभित !!
खैरघंटों इस एकतरफ़ा विमर्श के पश्चात् अपनी तरह से वो मुझे जो ज्ञान प्रदान कर गए उसके पश्चात् मैं सोच में पड़ गया कि क्या सचमुच धर्म के यही मायने है,जो कि ये मित्र साहब फरमा कर गए हैं,कि वस्तुतः हर धर्म मानवता कि शिक्षा देने वाला है,जैसा कि मैंने समझा है !!
            सचमुच दोस्तों अगर आप धर्म को सिर्फ व् सिर्फ तठस्थ दृष्टि से देखो तो इसमें वाकई कट्टरता के लिए कोई जगह ही नहीं है,बल्कि हम कमजात लोग अपनी अल्प-बुद्धि के कारण धर्म की तरह-तरह की "भयानक" व्याख्याएं कर  इसे एक राक्षस बना देते हैं,सच तो यह है कि धर्म को हम किस तरह से लेते हैं यह हमारी अपनी निजी सोच है और दूसरा इसे किस तरह से ले,यह उसकी अपनी निजी सोच और किसी को भी इस सोच में दखल देने को कोई अधिकार नहीं है,क्योंकि यह भी सच है कि जैसे ईश्वर को कोई नहीं जानता और न ही उसे किसी ने देखा है और इस नाते यह भी कहा जा सकता है कि उसने क्या कहा है यह भी कोई नहीं जानता और ये सब जो ग्रन्थ आदि हैं वे सब मनुष्य के दिमाग की ही उपज हैं और फिर वही बात कि जितने तरह के मनुष्य उतने तरह के विचार और जितने तरह के विचार-समूह उतनी तरह की विचारधाराएँ भी हैं और ये सब विचारधाराएँ खुद को श्रेष्ठ मानने के चक्कर में दूसरी विचारधारा को घटिया या कमतर मानने लगे, यही झगडे का मूल कारण है जो हमारे दिन-प्रतिदिन के व्यवहार में परिलक्षित भी हुआ करता है !!
             मगर मैं दोस्तों, आपसे यही बात कहना चाहता हूँ कि धर्म के नाम पर मर जाने वाले इंसान को शहीद नहीं कहते बल्कि इंसानियत के लिए मर जाने वाले को सच्चा धर्मी कहते हैं !धर्म अपने लिए यह नहीं कहता कि तुम मेरे लिए तलवार भांजो,या गोलियां चलाओ बल्कि धर्म यह कहता है कि दूसरों को इतना अपना बना लो कि उसके लिए भी तुम्हें मरना पड़े तो तुम्हें कोई संकोच नहीं हो !धर्म एक दुसरे की जान लेने का नाम नहीं,बल्कि एक-दुसरे के साथ एक-दुसरे को जीने देने का नाम है !अल्लाह-राम या जीजस सब रहम-दया और करुणा के नाम है जो मानवता का परिपूर्ण रूप हैं ना कि किसी तरह के कट्टरता-पूर्ण धार्मिक खांचे,जिन पर हमारे एक्सीलेटर का दबाव बढ़ जाए तो सारी मानवता का विनाश ही हो जाए !!  

दोस्ती बड़ी कीमती चीज़ है....हम इसको बचाएं कैसे.....हर महफ़िल में आना-जाना चाहते हैं लेकिन॥जाएँ कैसे...!!

जिन्दगी एक ख्वाब की तरह उड़नछू होती जा रही है...वक्त सरपट भागता......जा रहा....!!इस दौड़ में हम कहाँ हैं....इस दौड़ का मतलब क्या है....समझ से परे है॥ उलझने....जद्दोजहद॥खुशी....उदासी..... तिकड़म...हार-जीत और भी ना जाने क्या-क्या....यह खेल- सा कैसा है और इसका मतलब क्या है....समझ से बाहर है...सब कुछ समझ से ही बाहर है तो फ़िर जिंदगी क्या है...और इसके मायने हमारे लिए क्या....ये भी समझ से बाहर ही है....फ़िर हम क्या करें....एकरसता को ही जीतें रहें??.....इसका भी क्या अर्थ ?...अर्थ...अर्थ...अर्थ ....क्या करें...करें...क्या करें॥?













एक पुलक,,,,,,, एक हँसी
कि जैसे हो ..... यही जिन्दगी !!
आँखों में जल लिए बैठा हूँ ,
मुझसे ... रूठी है,,,,,,तिश्नगी !!
होठों पे बस लफ्ज हैं प्यार के ,
दिल्लगी,,,,दिल्लगी,,,दिल्लगी !!
फूल बटोर कर लाया हूँ मैं ,
आती नहीं मगर मुझे बंदगी  !!
जो भी होता है वो होता रहेगा ,
कर भी क्या लेगी यह जिंदगी !!
आसमां जैसे है इक दीवाली 
तारों -ग्रहों की है जैसे फुलझड़ी  !!
इतना सपाट -से तुम रहते हो क्यूँ ,
लगते हो मुझे जैसे इक अजनबी !!
ये लो तुम अपनी प्रीत संभालो ,
अरे जाओ जी अजी तुम जाओ जी !!
तारीकी -सी फैली हुई है क्यूँ ,
जाकर थोड़ी -सी लाओ रौशनी !!
अंधेरे में कुछ जुगनू चमके ,
आज शब् भी इनसे अब ..... खेलेगी !!
ख़ुद में उलझा हुआ है "गाफिल ",
अब रूह इसकी अपने लब खोलेगी !!






गुरुवार, 21 मार्च 2013

क्या लिखूं....क्यूँ लिखूं....कैसे लिखूं ??

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!
क्या लिखूं....क्यूँ लिखूं....कैसे लिखूं ??
.....रोज-ब-रोज जो कुछ आखों के सामने घटा करता है...मन को गहरे तक बेध देता है....आदमी अपने-आप में कुछ नहीं है....बल्कि वो जो भी कुछ है....एक समाज होकर ही है...और एक समाज होकर ही वो समूचे ...समाज को कुछ दे सकता है....और उसके पश्चात ही उसे इस समाज से कुछ लेने का अधिकार भी है...किन्तु ऐसा होता कहीं दिख ही नहीं पड़ता...बल्कि हर कोई और खाऊं-और खाऊं वाले आचरण से बुरी तरह चिमटा मिलता है....जो आदमी सब कुछ को अकेले ही हजम कर लेने को तत्पर है,वो किसी दुसरे को क्या ख़ाक देगा !?
......रोज सुबह अखबार पढता हूँ...रोज मन खट्टा हो जाता, दिल बेतरह तपड़ता है आदमी की करतूतों पर....मगर कुछ नहीं कर पाता...सो और भी ज्यादा तड़पता है....और इतना ज्यादा तड़पता है कि जार-जार रोता है यह भीतर-ही-भीतर....!!

आज अभी-अभी पढ़ा है कि एक प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका की अस्मत लूट ली...और प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर अपना प्राणांत कर लिया....अब इस पर मैं लिखूं तो क्या लिखूं.... क्यूँ लिखूं...और लिखूं तो कैसे लिखूं ??...मैं किसको पकड़ कर झकझोर दूं कि अबे साले !ये तूने क्या किया....क्यूँ किया....??और अब वो कैसे लौटेगी इस दुनिया में....??उसका क्या कसूर था....??और ऐसे में प्रेम पर कौन और क्यूँ विश्वास करेगा....?
.......अबे साले ! प्रेम के बूते ही तू ज़िंदा रहा है....तेरी माँ ने अपने प्रेम के कारण ही तुझे अपने स्तनों से दूध पिला-पिलाकर तुझे ज़िंदा बनाए रखा....तुझे बड़ा करती रही.....अरे हरामजादे....किसी की अस्मत लूटने से पहले कभी तो यह सोच कि जिस राह को तू अपनी ताकत से कूच-कूच कर देना चाहता है....उसी राह के रास्ते तू इस दुनिया में आता है ....!!...जिन स्तनों को तू अपनी हथेलियों से मसल डालना चाहता है.....उन्हीं से तूने दूध पीया होता है...!!??

......तेरी वासना ....तेरा फरेब दुनिया की हर माँ-बहन-बेटी के विश्वास को ख़त्म- ख़त्म कर देता है....जिनके सहारे तेरी यह दुनिया चलती है....सुन्दर बनी रहती है... जिनकी आगोश में तेरा जीवन मधुर बना करता है !!
....अबे हरामी...!तू कब अपनी वासना के पंजे से निकलेगा....??तू कब एक स्त्री की आबरू को अपनी आबरू समझेगा ??...और तू कब स्त्री की संवेदना को समझेगा...??

अबे साले !तू कब स्त्री को इतना अपना समझेगा कि उसका दर्द तुझे अपना दर्द लगे...और हर स्त्री एक अति-सम्मानित देवी.....!!...अबे कुत्ते !!तुझे एक स्त्री का भरोसा तोड़ कर भला क्या मिलता है....??और एक भरोसे....एक प्रेम का विश्वास तोड़ कर तू भला क्या पाता है.....??महज अपनी पिपासा शांत करने के लिए तू इतना वीभत्स कुकर्म कैसे कर डालता है…क़ि एक स्त्री का दामन,उसकी अभीप्सा,उसका प्रेम,उसका विश्वास सदा-सदा के लिए तार-तार हो जाए ??

और कभी यह भी तो सोच कि जब दुनिया की सारी स्त्रियाँ तेरे अत्याचार के कारण मर ही जायेंगी तो तू कैसे अपनी वासना की प्यास बुझाएगा....और तब तू किसकी इज्ज़त लूटेगा....!!क्या तेरे खुद के घर में बची....माँ....की या बहन की....या फिर खुद की ही बेटी की ??!!
--


शनिवार, 10 नवंबर 2012

समय सबका हिसाब किताब साफ़ करेगा !!

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!

  
कुछ सालों पहले की बात है एक ताकतवर किरायेदार हुआ करते थे,जो बरसों से एक शहर में उस शहर के सबसे पाश और व्यापारिक इलाके में अवस्थित अपेक्षाकृत कमजोर व्यक्ति के व्यापारिक प्रोपर्टी पर किरायेदार थे,और बरसों से उन्होंने अपने मकान मालिक को अपने राजनैतिक रसूख और ताकत के बल पर किराया देना भी बंद कर रखा था मगर उस जगह के कई पार्ट कर उन्होंने कई किरायेदार लगा रखे थे और इस तरह वो इस हराम की संपत्ति से हज़ारों रूपये हर माह कमा रहे थे और मकान मालिक उनका मूहँ ताक रहा था,देखा जाए तो देश में ऐसे बहुत से किरायेदार अब भी हैं !!मगर यह उदाहरण निजी लोगों के मामलों का है,देश के मामले में अगर इसे  देखा जाए तो स्थिति की भयावहता का आम आदमी तो अंदाजा भी नहीं लगा सकता क्योंकि जिन लोगों को देश की जनता कुछ सालों के लिए सत्ता सौंपती है वो इसके सारे संसाधनों को जिस बेशर्मी और थेथरई से हराम के माल की तरह कमाते और लुटाते हैं वो दरअसल देश-द्रोह का जघन्यतम उदाहरण है और इस सबका अंत कहाँ जाकर होना है,वह भी समझ नहीं आता !!आज आम आदमी यह समझ पाने में असमर्थ है कि ऊपर आखिर हो क्या रहा है,देश आखिर जा कहाँ रहा है ??क्या इस सबका अंत किसी गृहयुद्द में जाकर होना है या कि कुछ और ही होना है फिर भी इतना तो तय है कि वतन के साथ गद्दारी करने वालों को समय कभी माफ़ नहीं करेगा और इतिहास तो क्या ,गद्दारों के मूंह पर खुद उनके बच्चे ही कालिख पोतेंगे !! 
-- -- 
शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

ये फुल-टू-फटाक मस्ती लेता हुआ वतन....!!

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!

थोड़ा चिंतित हूँ और व्यथित हूँ,मगर मेरी जैसी मानसिक दशा वाले लाखों लोग इसी वतन में अपनी चिंताओं को इस तरह प्रकट कर रहे हैं,अगर आपको लगे कि यह वाजिब है तो हमें जगह दें ,हम आपके आभारी रहेंगे !!
ये फुल-टू-फटाक मस्ती लेता हुआ वतन....!!
              अन्ना-टीम के अनशन समाप्त होने के बाद शायद अब आगे अनशन जैसे कार्यक्रमों की संभावना कम ही दिखाई पड़ती है !,अनशन समाप्त करने की वजह प्रकट में चाहे जो भी बतायी जाए मगर अप्रकट में बहुत सारे रहस्य हैं,जिनका प्रकटीकरण अब शायद कभी नहीं हो,ऐसी संभावना भी बनती है,सबसे बड़ी बात तो यह है कि असंवेदनशील-दम्भी-हरामी और चाटुकारों से घिरे शासकों के सम्मुख बीन बजाने का फायदा भी क्या ?
               मगर यहीं पर आगे चीज़ों के उग्र रूप धारण कर लेने की संभावना भी बनती दिखाई पड़ती है !मोटी-सी बात यह है कि आज की परिस्थितियों में साधारण से साधारण चीज़ों के लिए भी,जनता को अपने निम्नतम हक़ के लिए भी सड़क पर आने को विवश होना पड़ता है तो शासकों की यह अंधेरगर्दी भला कब तक चल सकती है ?
               इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम-अन्ना जैसी प्रतिभाशाली लोगों की टीम ने अब तक सिर्फ एक सवाल भ्रष्टाचार को लेकर ही यह आन्दोलन खडा किया है,जिससे शायद शहर की जनता के सिवा किसी को कोई सरोकार नहीं है,बल्कि इस आन्दोलन के चलते अन्य बहुत सारी जन-उन्मुखी समस्याएँ और देश के अन्य कुछ हिस्सों में अन्य कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे बहुत से अत्यंत महत्वपूर्ण आन्दोलन भी हाशिये पर डाल दिए गए हैं !
               टीम-अन्ना को अब यह मंथन करना ही होगा कि अगर सच में वो एक राजनीति-दल होने की राह में है तो देश में बेशक भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है मगर साथ ही अन्य बहुत सारे प्रश्न भी हैं और वो प्रश्न इतने ज्यादा अहम् हैं कि ये सारे प्रश्न एक साथ ही अपने हल किये जाने की मांग करते हैं,किसानों-मजदूरोंऔरतों-बच्चों और ऐसे ही आम लोगों से सम्बंधित ऐसे हज़ारों-हज़ार सवाल हैं जो अपने अति-शीघ्र हल किये जाने की तलाश में हैं .
               अब एक प्रश्न मीडिया का भी है,विदेशी पूँजी की चकाचौंध में डूबा इतराता और अपनी पीठ आप ही ठोकता यह मीडिया आज सबसे सिरफिरा दिखाई देता है,भले ही इस मीडिया ने सैंकड़ों पर्दाफ़ाश किये हों मगर सत्ता के साथ इसके गठजोड़ को कौन नहीं जानता है और इस सांठ-गाँठ से यह क्या-क्या हासिल करता है अगर सच में जनता इसे समझ-जान जाए तो आम जनता इसे भी किसी दिन ठोक डालेगी,समझने वाले लोगों ने तो दरअसल इसका विश्वास करना भी छोड़ दिया है क्योंकि अब वो जानते हैं कि बहुत सारे पर्दाफाशों के बाद बहुत सारी बंदरबांट हुआ करती है और इस बंदरबांट के पूर्ण होते ही वही मीडिया अपना मुहं ऐसा सीम लेता है जैसे इसने कभी मूंह खोला ही नहीं था !मगर अब यह रहस्य भी अब बहुत छिपा नहीं रह गया है !
               बीजिंग ओलिम्पिक के बाद इस ओलिम्पिक तक हम ना सिर्फ खेलों में बल्कि तमाम चीज़ों में चीन नामक एक पडोसी देश के उभार को देखते आ रहे हैं !कल तक भारत से भी फिसड्डी यह देश अगर आज विश्व का सिरमौर बनने जा रहा है,बल्कि तकरीबन बन ही चुका है तो इसके पीछे ऐसा क्या है,ऐसी कौन-सी बात है जिसने सवा-डेढ़ अरब लोगों का बोझ ढ़ोते एक भूमि को सबसे आगे ला खडा कर दिया है !!और मज़ा यह है कि इसके पीछे कोई रहस्य नहीं है दोस्तों बल्कि सिर्फ एक वजह है मेहनत-मेहनत और मेहनत !!सिर्फ कार्यकुशल कर्मठता ही बेहतर परिणाम दे सकती है मगर इसके ठीक उलट हम क्या हैं काहिल-नकारा....मेहनत से जी भरकर जी चुराने वाले,सिर्फ सपने देखने और ज़रा-ज़रा सी सफलता पर फूल कर कुप्पा हो जाने वाले एक बेवजह की भीड़.....धरती पर एक बेवजह का बोझ....ज़रा अपने इस फालतुपने पर क्षण भर के लिए ही सही,मगर विचार करें हम एकाध करोड़ मीडिया से जुड़े हुए और विचारों में खुद को बड़े तीसमार खाँ समझते हुए लोग !!
                  फिलहाल टी.वी-इंटरनेट-मोबाइल-आईपॉड और अन्य एप्स के चटखारे लेता हुआ कुछ करोड़ मध्यवर्गियों का यह वतन फुल-टू-फटाक मस्ती की नींद सो रहा है,बिना यह जाने और समझे हुए कि बाकी के अरबों लोगों के साथ दरअसल क्या हो रहा है !जिस किसी भी दिन यह जागेगा और और उन अरबों प्रताड़ित लोगों के दुःख-दर्द से खुद को जोड़ेगा तभी कोई सच्ची और संभावना नज़र आती है और एक बात बता दूं अभी तो यह नज़र ही नहीं आ रही !इसलिए आन्दोलनों की परिणिति ऐसी हुई जा रही है !!
                बिना किसी दिशा के कुछ भी करना एक बहुत बड़ा पागलपन है और यह बेतुका पागलपन सबसे पहले तो यहाँ सत्ता करती है,और उससे भी बड़ा उसका विरोध करने वाले जबकि सबका स्वार्थ महज एक है कि शाम-दाम-दंड-भेद किसी भी प्रकार से अपना घर भरना !!और जब जनता को बार-बार "........"बनाकर सिर्फ सरकार बदलना भर आपका मकसद हो तो जनता आखिर कब तक खुद को ठगा जाता महसूस करके भी आपका साथ देगी....मज़ा तो यह है कि सौ अरब लोगों को तो यह तक मालूम नहीं है कि विभिन्न सरकारों द्वारा उनके लिए तरह-तरह की योजनायें लागू हैं और वो पूरी-की-पूरी या कुछ या बहुत सारे अंशों में कुछेक हजार लोगों द्वारा हाइजैक कर ली जा रहीं हैं इसमें सत्ता-दलाल-स्वयंसेवी संगठन-मीडिया और कुछ महत्वपूर्ण लोग पूरी तरह से लिप्त हैं और मैं यह सोच कर चिंतित हूँ कि जब जनता को इस भयानक "घोटाले"(इसके अर्थ को पाठक कई गुणा कर लें !!)का पता चलेगा तब वह इस सबमें लिप्त इन सब लोगों का क्या हश्र करेगी !!??

-- 
सोचता तो हूँ कि एकांगी सोच ना हो मेरी,किन्तु संभव है आपको पसंद ना भी आये मेरी सोच/मेरी बात,यदि ऐसा हो तो पहले क्षमा...आशा है कि आप ऐसा करोगे !!

 
© Copyright 2010-2011 बात पुरानी है !! All Rights Reserved.
Template Design by Sakshatkar.com | Published by Sakshatkartv.com | Powered by Sakshatkar.com.