Sunday, October 19, 2008
बीती बात को जाने दे !!
बीती बात को जाने दे
नए समय को आने दे !
समय बड़ा नादाँ है
बच्चों-सा समझाने दे !
यार अब कैसा है तू
उसको भी बतलाने दे !
बड़ा ही अच्छा लगता है
बुरे समय को आने दे !
कन्नी काट ना मुझसे तू
मुझसे ना कतराने दे !
इतना बुरा नहीं "गाफिल"
ख़ुद को पास तो आने दे !!
Visitors
बीती बात को जाने दे !!
रविवार, 19 अक्टूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
कन्नी काट ना मुझसे तू
मुझसे ना कतराने दे !
इतना बुरा नहीं "गाफिल"
ख़ुद को पास तो आने दे !!
"wah great touching expressions"
regards
एक टिप्पणी भेजें