यहाँ आता जाता रहता हूँ....पढता हूँ...महसूस करता हूँ....कमेन्ट नहीं दे पाता.....क्या लिखूं कि जो इन आलेखों के परिप्रेक्ष्य में आंदोलित होता हुआ-सा लगे...क्या करूँ कि आदमी जात...वर्ग...लिंग...धरम...और अन्य विसंगतियों से उबर सके...और इन सब से ऊपर उठ कर एक सुंदर-सा जीवन जी सके....अपने-आप की तो गारंटी लेता हूँ.....मगर जो भी लोग उपरोक्त चीजों...(विसंगतियों) के कारण सबका जीना हराम किए देते हैं....उन्हें किन शब्दों में और क्या तो समझाएं कि सबका जीवन पानी की तरह बह सके...आधी दुनिया का दर्द दूर हो सके....और बाकि की आधी दुनिया ये महसूस कर सके कि इस आधी दुनिया के बगैर उनका गुजारा सम्भव नहीं.....एक दूसरे को सम्मान देने में किसी का क्या "घटता" है है...ये मैं ३८ वर्षों में भी नहीं समझ पाया....कब समझूंगा...सो भी पता नहीं....
Visitors
ओ चोखेरबालियों......!!
रविवार, 23 नवंबर 2008
यहाँ आता जाता रहता हूँ....पढता हूँ...महसूस करता हूँ....कमेन्ट नहीं दे पाता.....क्या लिखूं कि जो इन आलेखों के परिप्रेक्ष्य में आंदोलित होता हुआ-सा लगे...क्या करूँ कि आदमी जात...वर्ग...लिंग...धरम...और अन्य विसंगतियों से उबर सके...और इन सब से ऊपर उठ कर एक सुंदर-सा जीवन जी सके....अपने-आप की तो गारंटी लेता हूँ.....मगर जो भी लोग उपरोक्त चीजों...(विसंगतियों) के कारण सबका जीना हराम किए देते हैं....उन्हें किन शब्दों में और क्या तो समझाएं कि सबका जीवन पानी की तरह बह सके...आधी दुनिया का दर्द दूर हो सके....और बाकि की आधी दुनिया ये महसूस कर सके कि इस आधी दुनिया के बगैर उनका गुजारा सम्भव नहीं.....एक दूसरे को सम्मान देने में किसी का क्या "घटता" है है...ये मैं ३८ वर्षों में भी नहीं समझ पाया....कब समझूंगा...सो भी पता नहीं....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 टिप्पणियां:
narayan narayan
यदि आप यह महसूस कर पा रहे हैं तो ही यह आधी से काफी कम होती (भारत में तो)दुनिया आपको अपना मित्र मानेगी । इस दुनिया के ब्लॉग्स पर आपका स्वागत ही होगा ।
घुघूती बासूती
विचार और स्वप्न हर मंजिल की पहली नींव हैं...चलिए आप सकारात्मक तो हैं। अपनी बहन, बीवी, बिटिया और माँ को एक ऊँचा दर्जा दीजिएँगा...उनके सपनों और इच्छाओं को कुम्हलाने नहीं दीजिएगा। बस यही आशा है। यदि एक व्यक्ति उबर गया..तो वो दो को साथ में उबारता है। दो से चार-चार से आठ।
मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया....
aap ki bhaavna ki qadar karte hain aur achchee baat hai ki aap positive soch rahey hain--aadhi duniya mere khyal se achchee hi hai is liye abhi tak duniya tiki hai baqi aadhi bhi sudhar jayegi--shruti ji sahi likhti hain-
aur main bhi yahi sher [kis ka hai??maluum nahin]--'kaun kahta hai aasman mein surakh ho nahin sakta--ek paththar to tabiyat se uchhalo yaron!
एक टिप्पणी भेजें