उसकी नज़रों से कुछ टपकता हुआ.....
अब्र हो जैसे धुप में चमकता हुआ.....
००००००००००००००००००००००००००
थोडा बैठ जायें और करें किसी का इंतज़ार....
थोडा बैठ जायें और करें किसी का इंतज़ार....
अब होता है तो होता रहे दिल बेकरार......
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
आँख से आँख मिलीं और यकायक खुशी चहक पड़ी....
बड़े दिनों से चाहती थी चिडिया अपने पर खोलना.....
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
मुहब्बत के मारे हों का जरा साथ भी दें....
चलो हम भी किसी से धोखा खा ही आयें....
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
अपने इल्म को कुतुबखानों में में रखकर सोचो ........
आदमियत क्यों गूम हो गई है आदम से ..........
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
.........................याद....................................
ख्वाब बनकर कोई आयेगा..........................
..........................तो नींद आएगी ....................
और नींद.........................................................
...................ना जाने कब आए ........................
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
naa काफिया है.......ना रदीफ़ है.........................
ना बहर है......ना कुछ और है...................
मेरी गज़लों के हर्फ़ .................कुछ जुदा से है...........
और उनका मतलब ......................कुछ और है............
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
2 टिप्पणियां:
…वाकई आपने बहुत अच्छा लिखा है। आशा है
हमें और अच्छी -अच्छी रचनाएं पढ़ने को मिलेंगे
बधाई स्वीकारें।
“उसकी आंखो मे बंद रहना अच्छा लगता है
उसकी यादो मे आना जाना अच्छा लगता है
सब कहते है ये ख्वाब है तेरा लेकिन
ख्वाब मे मुझको रहना अच्छा लगता है.”
...रवि
www.meripatrika.co.cc/
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/
अपने इल्म को कुतुबखानों में में रखकर सोचो ........
आदमियत क्यों गूम हो गई है आदम से .......
-बहुत अच्छा ख्याल है ...
एक टिप्पणी भेजें