
वो क्या कहते हैं ना........... सेम टू यू........... और सेम टू आल.........
हमने डाल दिया है हम सब पर रंग..... अबीर और गुलाल.... और अपने प्यार का रंग भी लाल-लाल.....
आज तो हम भईया नाचेंगे डाल-डाल और मचाएंगे बवाल......... क्यूंकि ये भूतों की इज्ज़त का है सवाल....
आज हम सब कुछ उलट-पुलट कर जायेंगे अगर होली है कोई औरत तो हम मर्द.... और होली ही है मर्द..... तो हम जनानी बन जायेंगे......!!
होली हमारे बाप की दादी है भईया..... हम इसकी माँ की नानी बन जायेंगे..... अरे वाह फ्री होकर कित्ता मज़ा आता है.... कभी-कभी बच्चा बनना भी बड़ा भाता है.....!!
होली की यही तो खासियत है प्यारे.... कि इस दिन बच्चा तो बच्चा.... हर बड़ा भी इक बच्चा ही बन जाता है... हर कोई एक ही रंग से रंग जाता है.... बड़े और छोटे का ख्याल ही गुम हो जाता है.... नौकर भी मालिक के संग रास रचाता है.....
अगर ऐसा ही है प्यारे.... तो फिर क्यों नहीं कुछ ऐसा हो जाए.... होली का रंग साल के हर दिन पर छा जाए..... आदमी अपनी जात-बेजात.....काला-गोरा.... धर्म-अधर्म.....पैसा-बेपैसा.....वर्ग-बेवर्ग..... ये सारा ही कुछ भूल-भाल कर सही अर्थों में बस इक आदमी ही बन जाए....
होली तो साल भर में इक बार ही आती है भईया अगर हम अपने प्यार को अपनी सोच पर तरजीह दे सकें.... तो आदमी के जीवन का हर दिन ही प्यार के रंगों भरी होली हो जाए.....!! आदमी हर दिन सबसे ये कहता जाए.... आज सोमवार की होली मुबारक हो आज मंगलवार की होली मुबारक हो.....
अरे भौजी आ आज छुट्टी का दिन कुछ यों कर लें.... तेरे पति को हिसाब-किताब से बाहर निकाल.... आज रविवार की होली मुबारक हो.....
कि सारा-रा-रा-रा-रा-रा-.... बोलो कि सारा-रा-रा-रा-रा-रा-रा-.... फगुनवा आया रे भईया सारा-रा-रा-रा-रा-रा- आदमी के मन-मितवा.....सारा-रा-रा-रा-रा-रा- अरी कहाँ हो ओ हमरी लुगयिया अरे घुटाओ ना तनी भंग का रंग..... हमपे भी आ चढी है होली की तरंग.... अरे हमरे साथ मिलकर गाओ सररारारारारा- जोगीड़ा सारारारारारारारारा जोगीजी सारारारारारारारारारा- फगुनवा साररारारारारा हडीसा....सारारारारारारारारा सजनवा सारारारारारारारारा......!!!!!
7 टिप्पणियां:
वाह बहुत सुन्दर प्रस्तुति। होली मुबारक।
आपको होली की मुबारकबाद एवं बहुत शुभकामनाऐं.
सादर
समीर लाल
वाह। आपको रंगो की होली मुबारक।
क्या बात है भूतनाथ जी वाह वाह! क्या रंगीन होली हुई आपकी। अहा! आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
रंग बिरंगी होली की शुभकामना.
होलिया रंगीन बा!!!सा रारारा सा रारारा,
बुधवार की होली मुबारक!!!
बढ़िया है। हर दिन खेलेंगे तो हमारे सफेद बालों का क्या हाल होगा?
होली की शुभकामनाएँ।
घुघूती बासूती
एक टिप्पणी भेजें