भारत का संविधान

"हम भारतवासी,गंभीरतापूर्वक यह निश्चय करके कि भारत को सार्वभौमिक,लोकतांत्रिक गणतंत्र बनाना है तथा अपने नागरिकों के लिए------- न्याय--सामाजिक,आर्थिक,तथा राजनैतिक ; स्वतन्त्रता--विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,आस्था,पूजा पद्दति अपनाने की; समानता--स्थिति व अवसर की व इसको सबमें बढ़ाने की; बंधुत्व--व्यक्ति की गरिमा एवं देश की एकता का आश्वासन देने वाला ; सुरक्षित करने के उद्देश्य से आज २६ नवम्बर १९४९ को संविधान-सभा में,इस संविधान को अंगीकृत ,पारित तथा स्वयम को प्रदत्त करते हैं ।"

Visitors

सोमवार, 16 अप्रैल 2012

फेसबुक पर डाला हुआ कुछ-कुछ.....!!

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!! १ आदमी को आदमी ने यूँ जकड रखा हैजैसे कि उसे किसी भूत ने पकड़ रखा हैहवा में सब तरफ ये घुटन सी किसी है हवा की गर्दन को आदमी ने जकड रखा है आदमी जूनून में इस कदर अंधा हो गया है आदमी,आदमी हो नहीं सकता,ये पक्का है आदमी को दो-दो आँखे हैं मगर क्यूँ फिर भीहरेक दलदल में अन्धों की तरह लपकता हैकितना अन्धेरा है इस चकाचौंध के भीतरवैसे तो आदमी सितारों की तरह चमकता हैकितना बड़ा मजाक किया है धरती के साथसूरज आग उगलता,अब्र बिन मौसम बरसता हैक्यूँ नहीं इसे पागलखाने में भारती करा देतेपहले...
सोमवार, 16 अप्रैल 2012

जो कुछ लिख डाला,पिछले कुछ दिनों फेसबुक पर

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!! किसी भी बात पर गुस्से में तोड़-फोड करना इस बात का इशारा है कि आप निहायत ही बददिमाग-बदमिजाज हैं और तमीज से परे हैं....और यहाँ तक कि कुछ लोग ऐसा भी कह सकते हैं कि आप खुद भी लातों के भूत है.... अपने कार्य को मेहनत...और दुसरे के कार्य को ओरा-बारा कहना सामने वाले का अपमान है..... जो लोग कभी किसी की राय को आत्मसात नहीं करते...वो जीवन में कभी आगे नहीं जा पाते.... आप समझदार हो सकते हो मगर इसका अर्थ यह कतई नहीं कि सामने वाला बावला है....!! अपनी बात को सज्जनता पूर्वक-शालीनतापूर्वक नहीं कहना...
Pages (26)1234567 Next
 
© Copyright 2010-2011 बात पुरानी है !! All Rights Reserved.
Template Design by Sakshatkar.com | Published by Sakshatkartv.com | Powered by Sakshatkar.com.