मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!हुर्रा....आहा....!!भाईयों और भाईयों...!! भूतनाथ को मिला साहित्य और शांति का नोबेल प्राईज....!!....विश्व की दुनिया की धरती के मेरे तमाम दोस्तों....मुझे आज आपको यह बताते हुए अपार हश्र हो रहा है कि आज एक अनाम-से अजीव स्वर्गीय श्री भूतनाथ को साहित्य और शान्ति के सिरमौर प्राईज "नोबेल प्राईज"से रातों-रात नवाज़ दिया गया....!! आज अहले-सुबह-सवेरे-मुहं-अँधेरे ही ढोल-नगाड़ों के संग यह अद्भुत कार्य संपन्न किया गया....!!एकाध दिन...
Visitors
रविवार, 28 फ़रवरी 2010
भूतनाथ को मिला नोबेल प्राईज .....हुर्रा.....!!आहा....!!
सोमवार, 22 फ़रवरी 2010
आदमी है सबसे बड़ा डिस्पोजेबल........!!
मैं भूत बोल रहा हूँ..........!! इधर देख रहा हूँ कि देश में कई स्थानों पर प्लास्टिक थैलियों के खिलाफ जन-आन्दोलन वैगरह चल रहे है,और लाखों-करोड़ों-अरबों लोगों द्वारा प्रतिदिन उपयोग की जाने वाली यह चीज़ प्रदुषण का कारण बन चुकी है और यह सही भी है कि हमने अपने द्वारा इसका बे-इन्तेहाँ दू-रुपयोग करके अपने चारों तरफ प्लास्टिक थैलियों के कूड़े का इक सैलाब-सा बना दिया है जिसकी आग में हम खुद तक जले जा रहे हैं,यह आदमी की ही खूबी है कि पहले अपने दिमाग की बुद्दिमता द्वारा किसी चीज़ का आविष्कार करता है फिर उसका बेतरह उपयोग...
सदस्यता लें
संदेश (Atom)